उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून के फेमस यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की सड़क हादसें में दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें स्टंट व रैश ड्राइविंग को मौत की वजह बताया गया है।
पुलिस का अभियान
जिसके बाद अब देहरादून ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि खौफनाक स्टंट बाइकिंग, रैश ड्राइविंग के खिलाफ अभियान छेड़कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई करेगी। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस का कहना है कि सड़क हादसों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। वहीं पुलिस का कहना कि खौफनाक स्टंट बाइकिंग, रैश ड्राइविंग करने वाले यूट्यूबरों पर चालान की कार्रवाई ना करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इससे पहले चालान काट कर दोबारा ऐसा करने की चेतावनी दी जाती थी। अब ऐसा नहीं होगा। साथ ही यूट्यूबरों का सोशल मीडिया अकाउंट भी बंद करने की कार्रवाई की जाएगी।