उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर में महिला अधिवक्ता ने प्रतिवादी महिला पर एक मुकदमे में पैरवी न करने को लेकर धमकाने व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार महिला अधिवक्ता सिंधु आकाश पत्नी संजीव आकाश ने आईटीआई थाने में तहरीर सौंपी। बताया कि 12 अप्रैल 2023 को वह परिवार न्यायालय में चल रहे एक मुकदमे से जिरह कर अपने मुवक्किल अभिनव वर्मा के साथ अपने चैंबर की ओर आ रही थी। इसी दौरान मुकदमे में प्रतिवादी सविता रानी पुत्री शिवनाथ सिंह निवासी कलश मंडप ने उसको कहा कि वह मुकदमे की पैरवी ना करें। और नहीं तो उसके साथ अच्छा नहीं होगा। साथ ही आरोपी महिला ने उसके मुवक्किल अभिनव वर्मा व उसके भाई मधुर वर्मा के साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
मुकदमा दर्ज
इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिला की तलाश की जा रही है।