उत्तराखंड: यहां पुलिस कांस्टेबल ने पीआरडी जवान का हेलमेट से फोड़ा सिर, अस्पताल में मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रुद्रप्रयाग में एक पुलिस कांस्टेबल ने पीआरडी का सिर फोड़ दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जानें पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार 8 जून की रात को कांस्टेबल दीपक और पीआरडी जवान शूरवीर लाल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान कांस्टेबल ने पीआरडी जवान के सिर पर हेलमेट दे मार दिया। जिससे पीआरडी जवान के सिर पर गंभीर चोट आ गई। स्थानीय लोगों की मदद से जवान को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। यहां से उसे रुद्रप्रयाग और फिर श्रीनगर और इसके बाद सीधे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। इसके बाद पीआरडी जवान को ऋषिकेश एम्स लाया गया। ज्यादा चोट लगने के कारण बीती देर रात पीआरडी जवान ने दम तोड़ दिया।

मुकदमा दर्ज-

वहीं आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोतवाली सोनप्रयाग में धारा 302 में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।