टोक्यो पैरालिंपिक-2020 में भारत के नाम एक और रजत पदक आ गया है । निषाद कुमार ने ऊंची कूद में द्वितीय स्थान हासिल किया । यह टोक्यो पैरालिंपिक में भारत का दूसरा पदक है । इससे पहले महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भविना पटेल ने रजत पदक अपने नाम किया था ।
2.06 की उंची कूद लगाकर पदक किया अपने नाम
निषाद ने T47 ऊंची कूद में भारत के लिए रजत पदक जीता । उन्होंने 2.06 मीटर की कूद लगाई । उन्होंने यह कूद दूसरे प्रयास में लगाई । अमेरिका के टाउनसेंड रोडेरिक ने विश्व रिकॉर्ड 2.15 मीटर की कूद के साथ स्वर्ण हासिल किया । और तीसरे स्थान पर भी अमेरिका के विसे डलास रहे जिन्होंने 2.06 मीटर की कूद लगाई । निषाद ने 2.06 मीटर की कूद लगाकर एशियाई रिकॉर्ड की बराबरी की ।