2,488 total views, 2 views today
टोक्यो पैरालिंपिक-2020 में भारत के नाम एक और रजत पदक आ गया है । निषाद कुमार ने ऊंची कूद में द्वितीय स्थान हासिल किया । यह टोक्यो पैरालिंपिक में भारत का दूसरा पदक है । इससे पहले महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भविना पटेल ने रजत पदक अपने नाम किया था ।
2.06 की उंची कूद लगाकर पदक किया अपने नाम
निषाद ने T47 ऊंची कूद में भारत के लिए रजत पदक जीता । उन्होंने 2.06 मीटर की कूद लगाई । उन्होंने यह कूद दूसरे प्रयास में लगाई । अमेरिका के टाउनसेंड रोडेरिक ने विश्व रिकॉर्ड 2.15 मीटर की कूद के साथ स्वर्ण हासिल किया । और तीसरे स्थान पर भी अमेरिका के विसे डलास रहे जिन्होंने 2.06 मीटर की कूद लगाई । निषाद ने 2.06 मीटर की कूद लगाकर एशियाई रिकॉर्ड की बराबरी की ।
More Stories
बागेश्वर: खाना बनाते समय आग की चपेट में आने से झुलसी युवती, मौत
उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी को फिर बड़ा झटका: 300 से अधिक पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा, बताई यह वजह, जानें
आधुनिक भारत के निर्माता राजा राममोहन राय की जयंती आज, बाल विवाह, सती प्रथा, जातिवाद सहित अनेक कुरीतियों पर लगाया था अंकुश