प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा एस0ओ0जी0 टीम एवम समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशत किया है। जनपद पुलिस एवम एसओजी द्वारा अवैध शराब / मादक पदार्थ तस्करों की लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं।
इस वर्ष अब तक अवैध शराब / मादक पदार्थ तस्करों पर की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-
- अभियोग दर्ज – 70
- गिरफ्तार अभियुक्त- 77
- बरामदगी –
• स्मैक – 100.510 ग्राम
• चरस – 4.921 किग्रा
• गांजा- 244.392 किग्रा
• शराब- 564.43 पेटियां
• कुल कीमत – 87,19965 रु0 (सत्तासी लाख उन्नीस हजार नौ सौ पैसठ रु0)