उत्तराखंड: चारधाम से जुड़े तीन जिलों में 15 जून से शुरू हुई पुलिस भर्ती, जानें परीक्षा तिथि का अपडेट

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में इन दिनों पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही है। जिसमें राज्य के 10 जनपदों में शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न करवाई जा रही है।

जानें-

अभी तक चारधाम यात्रा के कारण इससे जुड़े तीन जिलों में भर्ती की परीक्षा शुरू नहीं की गई है। जो‌ अब शुरू हो गई है। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा था कि 15 जून से इन तीनों जिलों में भी कांस्टेबल पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा को शुरू कर दिया जाएगा। जो‌ अब आयोजित हो रही है। जल्द से जल्द इस परीक्षा को पूरा करवा कर इसके परिणाम आयोग को भेजे जाएंगे। उम्मीद है कि अगस्त में लिखित परीक्षा कराई जा सकेगी।