अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में युवाओं में काफी आक्रोश है। जिसको लेकर राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आज भी उत्तराखंड में ‘अग्निपथ’ को लेकर विरोध जारी है। युवाओं के भारी विरोध के चलते पूरे शहर में भारी फोर्स तैनात की गई है। ड्रोन से नजर रखी जा रही है। अग्निपथ योजना के विरोध में हल्द्वानी में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने नैनीताल नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस और प्रशासन से तीखी नोकझोंक हुई। योजना के विरोध में शुक्रवार सुबह हल्द्वानी में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे युवाओं पर पुलिस ने लाठियां फटकारीं।
आयु सीमा में हुआ बदलाव-
वहीं इसी बीच एक खबर सामने आई है। सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए घोषित ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ ट्रेनों में आगजनी, सार्वजनिक और पुलिस के वाहनों को आग लगाने की घटनाओं के बीच गुरुवार को सरकार ने वर्ष 2022 के लिए इस प्रक्रिया के तहत भर्ती की उम्र पूर्व में घोषित 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी है। इससे पहले सरकार ने मंगलवार को अग्निपथ योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि सभी नयी भर्तियों के लिए आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
अग्निपथ योजना-
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया 90 दिन बाद शुरू हो जाएगी। इससे पहले सैन्य प्रबंधन दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचकर युवाओं को जागरूक करेगा। इस भर्ती प्रक्रिया पुरुष व महिला दोनों के लिए होगी। चयन सेना द्वारा निर्धारित कड़े मापदंडों पर ही होगा। पहली भर्ती में देशभर से 40 हजार युवाओं को बतौर अग्निवीर सेना में भर्ती किया जाएगा। योग्यता व जरूरत पर 25 फीसदी तक युवा रेगुलर कैडर के लिए चयनित होंगे। इस योजना से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा। इस योजना को लेकर युवाओं ने विरोध प्रर्दशन शुरू कर दिया है।