बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी कार्रवाई पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। आज कार्यकर्ताओं ने यहां जिलाधिकारी विनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहीं यह बात-
ज्ञापन में उनका कहना है कि केंद्र सराकर राजनैतिक प्रतिशोध और द्वैष भावना से काम कर रही है। इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग प्रमुखता से की है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार राजनैतिक प्रतशोध और द्वैष भावना के साथ काम कर रही है। साथ ही सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करते ही प्रर्वतन निदेशालय के माध्मय से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी व अन्य विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। जो निदंनीय है। राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि देश के संवैधानिक संरक्षक होने के नाते नेशनल हेराल्ड मामले में हस्तक्षेप करते हुए केंद्र सरकार को सत्ता का दुरुपयोग रोकने के लिए निर्देश जारी करने की मांग की है।
यह लोग रहें मौजूद-
इस मौके पर पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, रंजीत दास, प्रमोद जोशी, मदन गिरी, कंचन साह, मनोज पांडे, गीता रावल, भूपेश खेतवाल, विनोद पाठक आदि मौजूद रहे।