विधानसभा चुनावों से पूर्व उत्तराखंड सरकार द्वारा एक मुहिम चलाई गई थी जिसमें समस्त छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण करने की बात स्पष्ट रूप से कही गई थी । कुछ महाविद्यालय व कुछ केंपस में इस योजना का लाभ छात्रों को मिला परंतु सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है कि इस योजना में कहीं भी उनका नामोनिशान नहीं है ।
छात्रों ने डायरेक्टर को सौंपा ज्ञापन
विश्वविद्यालय प्रशासन से पूछे जाने के बाद उनका जवाब यही होता है कि हमारा विश्वविद्यालय इस योजना हेतु चयनित नहीं है । जिससे छात्र काफी रूष्ट है । आज छात्रों ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय डायरेक्टर महोदय के माध्यम से राज्य सरकार को एक ज्ञापन भिजवाया जिसमें साफ तौर पर यह बात कही गई कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ गैरों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है ।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर अभिषेक पांडे नीरज सिंह, रितिक, अजय हिमांशु राजन गोस्वामी, बबलू आगरी राकेश कमलेश आदि लोग मौजूद रहे ।