लोहाघाट: खनन पर अवैध वसूली मांगने पर मुकदमा दर्ज

लोहाघाट में विकास खंड बाराकोट के बौतड़ी घाट में अवैध वसूली करने के नाम पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

खनन पर अवैध वसूली की मांग पर मारपीट:

एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि बौतड़ी घाट में उमेश चन्द्र खर्कवाल के नाम का खनन का पट्टा है। जिसका संचालन मनोज सिंह करता है। शुक्रवार शाम जब मनोज सिंह अपने टिप्पर संख्या यूके 05सीए 0360 में चालक दीपक सिंह के साथ रेत भरकर जा रहा था तो गांव के मुकेश राम, दीपक सिंह, लल्लू, सुनील और विक्रम ने उनको रोक दिया। कहने लगे की 25सौ रुपया प्रति वाहन का उनको दो तब वाहन आगे जाने दिया जाएगा। इसी को लेकर उन्होंने मनोज और दीपक के साथ मारपीट कर दी।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज:

दोनों की तहरीर के बाद पुलिस मुकेश राम सहित पांचों पर आईपीसी की धारा 147, 342,385, 323, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसओ ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।