उत्तराखंड: अग्निपथ योजना के विरोध में आज किसान निकालेंगे पैदल मार्च

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। देश भर में अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में विरोध की चिंगारी है। हर‌ जगह हालात चिंताजनक बने हुए हैं।

पैदल मार्च-

वहीं आज अग्निपथ के विरोध में धर्मनगरी में पहुंचे देशभर के किसान पैदल मार्च निकालेंगे। यह पैदल मार्च लालकोठी से लेकर रोड़ीबेलवाला मैदान तक जाएगा। धर्मनगरी में चल रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के तीन दिवसीय किसान महाकुंभ (चिंतन शिविर) के दूसरे दिन यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के नेतृत्व में निर्णय लिया गया कि सुबह नौ बजे से लालकोठी से रोड़ीबेलवाला मैदान तक पैदल मार्च किया जाएगा।

30 जून को प्रर्दशन-

इसके अलावा अग्निपथ योजना समेत किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए 30 जून को देशभर में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।