March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: विदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई कराने के नाम पर छात्रा के साथ लाखों की ठगी, एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां आए दिन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आया है।

जानें पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार वीना रतूड़ी निवासी बंजारावाला ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अंशी रतूड़ी नीट (NEET) की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान अंशी के सहपाठी रह चुके विशाल ने फोन पर बताया कि शाहीन बाग दिल्ली के एक एजेंट के माध्यम से वो रूस की क्रीमिया फेडरल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस में दाखिला ले सकती है। उसके बाद अंशी रतूड़ी ने शाहीन बाग दिल्ली के एक एजेंट के माध्यम से साल 2020 में रूस की क्रीमिया फेडरल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस दाखिला ले लिया। जिस पर दाखिला लेने की एवज में 16 लाख रुपए इंडोरस लर्निंग हब प्राइवेट लिमिटेड के एजेंट फैजल अजीज निवासी शाहीन बाग जामिया नगर नई दिल्ली के खाते में डलवा दिए। वहीं जब दो साल‌ बाद ‌अंशी रतूड़ी व अन्य छात्र यूनिवर्सिटी पहुंचे और डीन से संपर्क किया तो पता चला कि अंशी रतूड़ी की एमबीबीएस प्रथम वर्ष की फीस जमा ही नहीं हुई है। इस पर अंशी रतूड़ी को यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया गया। अंशी रतूड़ी ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी।

मुकदमा दर्ज-

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा लिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।