उत्तराखंड: अब सभी विश्वविद्यालयों में अनिवार्य होगा दीक्षांत समारोह, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में अब दीक्षांत समारोह अनिवार्य होगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि अब हर हाल में हर विश्वविद्यालय को दीक्षांत समारोह का आयोजन करना होगा।

दीक्षांत समारोह अनिवार्य-

इस संबंध में शासन ने राज्य के हर विश्वविद्यालय के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन अनिवार्य कर दिया है।‌ जिसके बाद अब दीक्षांत समारोह नहीं कराने वाले विश्वविद्यालयों को मिलने वाले अनुदान में कटौती की जा सकती है। इसके अलावा पूरे साल बेहतर प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालयों को अतिरिक्त सहायता मुहैया कराई जाएगी।