पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां पिथौरागढ़ जिले में आए दिन आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जो राहगीरों को नुकसान पंहुचा रहे हैं।
एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट शुरू-
जिस पर जिला अस्पताल में लोग रेबीज़ का टीका लगवाने आ रहे हैं। यहां आवारा कुत्तों ने अपना आतंक मचाया हुआ है। जिसके बाद अब लगातार बढ़ते आवारा कुत्तों की संख्या पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी आशीष चौहान की पहल पर जिले में एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट शुरू की गई है।
अब तक 300 कुत्तों का हुआ बंध्याकरण-
बताया जा रहा है कि इसके लिए पिथौरागढ़ नगरपालिका ने राजस्थान की संस्था को जिले के आवारा कुत्तों के बंध्याकरण के साथ ही उनके रेबीज टीकाकरण की जिम्मेदारी दी है। जिसमें हर रोज करीब 30 कुत्तों को पकड़कर यहां लाया जा रहा है और अभी तक करीब 300 कुत्तों को बंध्याकरण किया जा चुका है।