पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। एक बार फिर मौसम में बदलाव हो रहा है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके लिए एक बार फिर मौसम विभाग ने 20 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया है।
बारिश का कहर-
यहां धारचूला (पिथौरागढ़) में भी बारिश का कहर बरप रहा है। जिससे मकान की छत गिरने से तीन साल की मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि धारचूला ब्लॉक से करीब 45 किमी दूर स्यांकुरी के तोक कल्यापालपला में शुक्रवार रात बारिश और तूफान देवीदत्त के घर पर कहर बनकर टूटी। रात में अंधड़ से उनके मकान की छत गिर गई जिससे दादी के साथ सो रही मासूम लक्ष्मी की मौत हो गई जबकि मालती देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मालती देवी का संयुक्त अस्पताल धारचूला में इलाज चल रहा है।