उत्तराखंड: यहां दिल्ली के युवकों ने नशे में धुत‌‌ होकर कई वाहनों को किया क्षतिग्रस्त, कुछ लोग हुए घायल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में इन‌ दिनों पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। बड़ी संख्या में ‌बाहरी राज्यों से लोग यहां घूमने आ रहे हैं। मसूरी से एक वाकया सामने आया है।

नशे‌‌ में धुत कार‌ सवार ने ‌कई वाहनों को रौंदा-

यहां मसूरी देहरादून मार्ग पर नशे में धुत युवकों की कार पलट गई। हादसा रविवार सुबह हुआ है। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे करीब एक दर्जन दो पहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए पलट गई। हादसे में एक दर्जन दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। 6 स्कूटी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं कार पलटने से कार में बैठे तीन युवक और दो युवतियों को मामूली चोट आई है। कार में सवार तीन युवक और दो युवतियां नशे की हालत कार में सवार थे। वहीं पुलिस ने कार सवार युवकों को हिरासत में ले लिया है।