उत्तराखंड: नदी के तेज बहाव में बहे 06 कावड़, जान की परवाह छोड़ सेना व पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई जान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां हरिद्वार में कावड़ यात्रा आ रही है। इसी दौरान यहां का एक विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

देवदूत बनी पुलिस-

जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर हरिद्वार में गंगा नदी के घाट पर अचानक चीख पुकार का दौर शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि इस समय हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए कांवड़ यात्रियों की भारी भीड़ है। वहीं, भारी बारिश के चलते गंगा नदी में पानी का तेज बहाव है। तभी यहां 06 कावड़ियां बह गए। हालांकि सेना और पुलिस के ज्वाइंट रेस्क्यू ऑपरेशन में उन्हें बचा लिया गया। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जल पुलिस के साथ इस बार पुलिस प्रशासन ने निजी गोताखोरों को भी गंगा घाटों के किनारे तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन उन्हें सम्मानित भी करेगा