उत्तराखंड: यहां एक निलंबित पुलिसकर्मी ने सड़क किनारे खड़े 06 लोगों को मारी टक्कर, घायल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रूद्रपुर से एक मामला सामने आया है। यहां एक निलंबित पुलिसकर्मी ने नशे में धुत‌‌ होकर छह लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें सभी लोग घायल हो गए।

नशे‌ में धुत होकर राहगीरों को मारी टक्कर-

जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार शाम करीब चार बजे भूरारानी रोड पर तेज स्पीड कार ने दो लोगों को टक्कर मारी और तेजी से आग निकल गया। आगे जाकर एक अन्य राहगीर सागर अरोरा, साइकिल सवार बुजुर्ग के साथ रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक सड़क किनारे खड़े दो स्कूटी सवार लोगों को टक्कर मार दी। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया। जो खुद को पुलिसकर्मी बता रहा था और नशे में धुत था। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी सिपाही को आदर्श कॉलोनी चौकी ले गई। सिपाही पुलिस कर्मी एंटी ड्रग टास्क फोर्स ब्रांच में तैनात था। एसएसपी ने करीब तीन दिन पहले ही सिपाही को निलंबित किया था।