May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

शराब पीकर वाहन चला रहा था चालक, द्वाराहाट पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज

 2,132 total views,  2 views today

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये नशे में वाहन चलाने /रैश ड्राईविंग करने /खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

चालक गिरफ्तार-

जिस पर दिनांक 08.05.2021 को उ0नि0 राजेन्द्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष द्वाराहाट द्वारा चैकिंग के दौरान भण्डरगाँव के पास वाहन संख्या UKO4K-8671 मोटर साईकिल को रोककर चैक किया गया, जिसे चालक रतन कुमार उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र सोहन लाल निवासी ग्राम मल्ली मिरई थाना द्वाराहाट‌ शराब के नशे में चलाता हुआ पाया गया। चालक के पास ड्राईविंग लाईसेन्स एवं वाहन के वैध कागजात नही पाये गये। चालक को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया । चालक का मेडिकल कर चालान माननीय न्यायालय किया गया है।