June 8, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: शराब पीकर वाहन चलाने व वन वे नियमों का उल्लघंन करने पर 01 वाहन चालक गिरफ्तार, वाहन सीज

 1,352 total views,  2 views today

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये नशे में वाहन चलाने /रैश ड्राईविंग करने /खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस गिरफ्त में चालक-

जिस पर आज दिनांक 09/05/2022 को अल्मोड़ा शहर मे टैक्सी स्टैंड तिराहे से वन वे के नियमों का उल्लघंन कर केमू की ओर वाहन दौड़ाने पर वाहन संख्या UK04Z3768 अल्टो को इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामन्त द्वारा केमू स्टेशन के पास रोककर चैक किया गया तो कार चालक मोहन सिंह पुत्र नंदन सिंह निवासी दमुआडूंगा हल्द्वानी जिला नैनीताल वाहन को शराब के नशे मे चला रहा था ,जिस पर वाहन चालक को शराब के नशे में वाहन चलाने एवम वन वे के उलंघन करने पर गिरफ्तार कर वाहन को मौके पर सीज किया तथा चालक के ड्रायविंग लाईसेंस को निरस्त्रीकरण को भेजा जा रहा हैं ।