उत्तराखंड: एफआरआई के संविदा कर्मचारी की बेटी ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून में एफआरआई के संविदा कर्मचारी की बेटी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।

जांच में जुटी पुलिस-

जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर कैंट शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि लैंस रोड एफआरआई में मुकेश का परिवार रहता है। मुकेश बृहस्पतिवार को ड्यूटी पर चले गए थे, जबकि पत्नी अपनी सिलाई की दुकानचली गई। घर में बेटी तानिया अरिया (20) और उसका भाई था। दिन में भाई ने देखा तो तानिया कमरे में फांसी पर लटकी थी। बताया जा रहा कि युवती को परिजनों ने किसी बात को लेकर डांटा था। जिस पर पुलिस भी इसे आत्महत्या मान रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।