अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 06.01.2022 को थानाध्यक्ष सल्ट श्री गोविन्द सिह मेहता द्वारा मय पुलिस टीम के दौराने चैकिंग चिमटाखाल तिराहा सल्ट के पास वाहन सं0 UK06TA-4967 (बोलेरो) के चालक भैरव राम उम्र 31 वर्ष पुत्र नन्द राम निवासी ग्राम तोल्यू पो0 तोल्यू तह0 सल्ट जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8PM कीमत 11520.00 रु0 बरामद की।
मुकदमा दर्ज-
जिस पर व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में मुकदमा FIR N0 01/22 धारा 60/72 EX ACT पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम रही शामिल-
1- श्री गोविन्द सिह मेहता (थानाध्यक्ष सल्ट), 2-का0 सुरेश चन्द्र, 3-का0 संजू कुमार शामिल रहें।
More Stories
29 सितंबर: आज से शुरू हो रहें हैं पितृपक्ष, जानें प्रतिपदा तिथि व श्राद्ध कर्म मुहूर्त
Health tips: सूखा धनिया सेहत के लिए है कमाल, इसके सेवन से होते हैं कई फायदें
आज का राशिफल, आइए जानें क्या कहते है आज इन राशियों के ग्रहों के चाल