September 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: सल्ट पुलिस ने 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 06.01.2022 को थानाध्यक्ष सल्ट श्री गोविन्द सिह मेहता द्वारा मय पुलिस टीम के दौराने चैकिंग चिमटाखाल तिराहा सल्ट के पास वाहन सं0 UK06TA-4967 (बोलेरो) के चालक भैरव राम उम्र 31 वर्ष पुत्र नन्द राम निवासी ग्राम तोल्यू पो0 तोल्यू तह0 सल्ट जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8PM  कीमत 11520.00 रु0 बरामद की।

मुकदमा दर्ज-

जिस पर व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में मुकदमा FIR N0 01/22 धारा 60/72 EX ACT पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम रही शामिल-

1- श्री गोविन्द सिह मेहता (थानाध्यक्ष सल्ट), 2-का0 सुरेश चन्द्र, 3-का0 संजू कुमार शामिल रहें।

error: Content is protected !!