देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए है। आज 11 जनवरी 2025 को अयोध्या के राम मन्दिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है।
तीन दिन तक होगा आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर अब एक साल पूरे होने पर अयोध्या में तीन दिवसीय महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान वीवीआईपी दर्शनों पर रोक रहेगी। इस संबंध में मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, 11 से 13 जनवरी तक होने वाले इस समारोह का उद्देश्य आम लोगों को शामिल करना है, जो पिछले साल ऐतिहासिक समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। साथ ही, करीब 110 आमंत्रित वीआईपी भी इसमें शामिल होंगे। हालांकि तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में वीवीआईपी पास पर रोक रहेगी।
22 जनवरी 2024 में हुई थी प्राण प्रतिष्ठा
दरअसल 22 जनवरी, 2024 को उत्तर प्रदेश के मंदिर शहर अयोध्या में नवनिर्मित राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में राम लला की 51 इंच लंबी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भव्य रूप से की गई। आज 11 जनवरी 2025 को प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है।