उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार से एक अनोखा मामला सामने आया है। एक एक युवक को पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार किया। जिसमें पूछताछ में युवक को फंसाने की बात सामने आई है।
पुलिस ने चैकिंग अभियान में बरामद की चरस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मनगरी हरिद्वार में फिल्म जैसी कहानी सामने आई है। यहां बीते सात जनवरी को श्यामपुर पुलिस ने लालढांग क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक अजय पुत्र टीकाराम निवासी ग्राम मीठीबेरी लालढांग को 171 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। जिसमें छात्र अजय, जो कि लालढांग क्षेत्र के मीठीबेरी गांव का निवासी है। उसने पुलिस को बताया कि इस मामले से उसका कोई लेना देना नहीं है। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की और सीसीटीवी चेक किए। जिससे पता चला कि छात्र के बाइक में दो लोग कुछ रख रहे थे। एक व्यक्ति की पहचान उसके गांव के बड़े किराना कारोबारी अनूप गुप्ता के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया और पूछताछ की। जिसमें उस कारोबारी ने कहा कि उसने यह साजिश अपनी बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए रची थी। बताया कि वह अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से बेहद नाखुश था, क्योंकि प्रेमी का परिवार निम्न वर्ग से था। पहले अजय के परिवार को पांच लाख रुपये देने का प्रस्ताव दिया था, ताकि वे विदेश चले जाएं, लेकिन जब वे नहीं माने। जिसके बाद युवक को फंसाने की साज़िश रची गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और अब छात्र का नाम साजिश से बाहर करने के लिए कोर्ट को रिपोर्ट भेजी जा रही है।