September 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: यहां एक यूटीलिटी वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, अन्य 4 घायल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में बीते गुरूवार रात को एक यूटीलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यूटीलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त-

जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात को चिन्यालीसौड़ क्षेत्र अंतर्गत बनचौरा हट नाली के पास एक यूटीलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। इस हादसे में यतेन्द्र सिंह (40 वर्ष) पुत्र बलदेव सिंह राणा, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़ की मौके पर ही मौत हो गई। वही अनिल रावत (38 वर्ष) पुत्र नैन सिंह रावत, मगराज रावत (32 वर्ष) पुत्र बचन सिंह रावत, धनवीर सिंह राणा (35 वर्ष) पुत्र सूरत सिंह राणा, महावीर सिंह राणा (30 वर्ष) पुत्र जगर सिंह राणा घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

error: Content is protected !!