September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: गर्भवती महिला द्वारा जंगल में बच्चे को जन्म देने की सूचना का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, दिए यह निर्देश

विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से गर्भवती महिला के दूरस्थ क्षेत्र में रहने पर जंगल में बच्चे को जन्म देने की सूचना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए है कि जिले में जो भी क्षेत्र सड़क मार्ग से दूर हों, जहॉ पर आने-जाने की सुविधा उपलब्ध न हो व सड़कें बन्द हो या जगह-जगह क्षतिग्रस्त हों, उन क्षेत्रों की गर्भवती महिला को सम्भावित प्रसव तिथि से कम से कम 04 दिन पूर्व आशा/ए0एन0एम0 के माध्यम से नजदीकी चिकित्सा केन्द्र में भर्ती किया जाय, ताकि संस्थागत प्रसव कराते हुए मां एवं बच्चे (जच्चा- बच्चा) को सुरक्षित किया जा सके।

आशा एवं एन0एन0एम0 करें यह सुनिश्चित-

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये हैं, कि यदि किसी परिस्थितिवश गर्भवती महिला  चिकित्सालय में प्रसव पूर्व भर्ती नहीं होना चाहती है तो आशा एवं एन0एन0एम0 उनसे लिखित में सहमति प्राप्त भी करना सुनिश्चित करें। तथा लगातार उनके संपर्क में रहें।उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई भी प्रसव जंगल अथवा रास्ते में होते है तथा प्रसव के दौरान गर्भवती माता अथवा बच्चे की मृत्यु, चिकित्सा में समय पर न पंहुचने से, देरी के कारण होती है तो सम्बन्धित क्षेत्र की ए0एन0एम0 आशा एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उत्तरदायी रहेंगे।
    
इन बातों का भी रखें ध्यान-

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि अपने अधीन कार्यरत समस्त आशा/आशा फेसिलिटेटर एवं ए0एन0एम0 को निर्देशित करें कि वह प्रसव पूर्व महिला का नियमित फालोअप लें ताकि समयपूर्व उसे चिकित्सालय में भर्ती कर सुरक्षित प्रसव करवाया जा सके एवं मातृ-मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके।

error: Content is protected !!