हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेल आयोजित किए जाएंगे।
प्रतियोगिता का आयोजन-
जिसमें आगामी 19 अगस्त से यहां राष्ट्रीय स्तर की सब जूनियर वर्ग की ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता शुरू होगी। यह प्रतियोगिता 19 से 21 अगस्त तक चलेगी जिसमें 24 राज्यों के 800 सौ से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसमें अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15 आयु वर्ग के सभी भार वर्ग में बालक, बालिका खिलाड़ी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 100 से अधिक खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।