उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जल्द आदि कैलाश यात्रा शुरू होने वाली है। यह यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है।
अब तक 415 यात्रियों ने की आनलाइन बुकिंग-
जिसमें यह बात सामने आ रही है कि तीन साल बाद होने वाली यात्रा का संचालन एक निजी फर्म कर रही है। इस यात्रा के लिए अब तक 415 यात्री बुकिंग करा चुके हैं। यात्रा का संचालन भले ही निजी फर्म कर रही है, लेकिन यात्रा के लिए पूरा सिस्टम केएमवीएन का रहेगा। आदि कैलाश की यात्रा के दौरान प्रवास, भोजन व गाइड की व्यवस्था केएमवीएन के द्वारा की जाएगी।