अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा जनपद के भ्रमण पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, जानें कार्यक्रम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज‌ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा आ रहे हैं। आज गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अल्मोड़ा जनपद के भ्रमण का कार्यक्रम है।

यह रहेगा कार्यक्रम-

मुख्यमंत्री सालम के अमर शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस संबंध में प्रशासन की ओर से मिली जानकारी अनुसार सीएम धामी दोपहर एक बजे जैंती के धामद्यो गांव के मैदान में बनाए गए अस्थाई हैलीपैड पहुंचेंगे, इसके बाद धामद्यो गांव में ही सालम के अमर शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।