रामनगर: देर रात घूम रहें हैं नशेड़ी, बाघ के आतंक का भी नहीं कोई डर

रामनगर (नैनीताल) में लगातार बाघ का आतंक बना रहता है। शाम होते ही यहां बाघ सक्रिय हो जाते हैं। जिसमें डेढ़ महीने से सुंदरखाल से लेकर मोहान तक बाघ का आतंक है।

नशे की हालत में जंगलों में घूम रहे लोग-

उसके बावजूद नशेड़ी किसी भी कायदे कानून को नहीं मान रहे हैं। हालात ऐसे है कि नशेड़ी युवक रात आठ बजे से दस बजे तक सुंदरखाल से लेकर धनगढ़ी तक सड़क किनारे नशे की हालत में मिल रहे हैं। कई नशेड़ी तो सड़क किनारे बड़ी-बड़ी झाड़ियों के अंदर मिल रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन कर्मी नशेड़ियों को उनके घर तक छोड़ रही है।

गश्त में टीम-

वहीं बाघ के आतंक को देखते हुए रामनगर वन प्रभाग, कॉर्बेट की सर्पदुली रेंज, कालागढ़ टाइगर रिजर्व की मंदाल रेंज और अल्मोड़ा वन प्रभाग की मोहान रेंज के वन कर्मी लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं।