उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। इन दिनों उत्तराखंड में सरकारी नौकरी में घोटाले का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। जिसमें अब विधानसभा में हुई भर्ती पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कहीं यह बात-
इसी बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार हो रहा है। यहां भाजपा के करीबी लोगों को नौकरियां दी जा रही हैं। यह बात कांग्रेस नेता व उत्तराखंड के कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव ने सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में नौकरियों से जुड़े घोटाले की जांच केन्द्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) से होनी चाहिए। इस घोटाले में भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हैं।