भवाली (नैनीताल) से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम के जवान माउंट थेलू की चोटी फतह करने के लिए रवाना होने वाले हैं।
माउंट थेलू की चोटी-
उत्तरकाशी के गंगोत्री ग्लेशियर एरिया में स्थित पर्वत माउंट थेलू पर्वत 6002 मीटर पर स्थित है। जिसमे जवान एक सितंबर चोटी फतह करने के लिए रवाना होंगे। इस अभियान का नेतृत्व भवाली के पर्वतारोहण शाखा में कार्यरत सुबोध कुमार चंदोला करेंगे।