3,676 total views, 2 views today
भवाली (नैनीताल) से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम के जवान माउंट थेलू की चोटी फतह करने के लिए रवाना होने वाले हैं।
माउंट थेलू की चोटी-
उत्तरकाशी के गंगोत्री ग्लेशियर एरिया में स्थित पर्वत माउंट थेलू पर्वत 6002 मीटर पर स्थित है। जिसमे जवान एक सितंबर चोटी फतह करने के लिए रवाना होंगे। इस अभियान का नेतृत्व भवाली के पर्वतारोहण शाखा में कार्यरत सुबोध कुमार चंदोला करेंगे।
More Stories
अल्मोड़ा: बालू बजरी, लीसा व नशा बाजों का अड्डा बन गया है उत्तराखंड- हरीश रावत
अल्मोड़ा: लूट के मामलें में फरार 05 हजार का ईनामी वाण्टेड गिरफ्तार, एक फरार अभियुक्त की तलाश जारी
साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार के. विश्वनाथ का निधन, तेलुगू सिनेमा को देश से बाहर प्रसिद्धि दिलाने में रहीं अहम भूमिका