5,747 total views, 4 views today
अल्मोडा : गौ सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान मे आज गौ -सदन ज्योली मे स्थानीय जनप्रतिनिधियो के साथ ट्रष्ट के पदाधिकारियो ने औषधीय पौधो का वृक्षारोपण किया । जिसमे आंवला , तेजपत्ता , जामुन आदि के पौधे रोपे गये ।
31 जुलाई को यज्ञ सम्पन्न किया जायेगा
इस अवसर पर एक बैठक भी सम्पन्न हुई जिसमे पूर्व मे लिये गये निर्णय के अनुसार तय किया गया कि आगामी 31 जुलाई व एक अगस्त को जनप्रतिनिधियो को गौशाला मे आमंन्त्रित कर फिर से वृक्षारोपण व सर्व रोग निवारण के लिये कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये शुक्ल यजुर्वेद यज्ञ सम्पन्न किया जायेगा जिसमे सीमित संख्या मे लोग भागीदारी करेगे ।
पूर्व सूचना आयोजको को प्रदान करे
बैठक मे सभी श्रद्धालुओ से अपील की गई कि वे कार्यक्रम मे भागीदारी की पूर्व सूचना आयोजको को प्रदान करे ताकि व्यवस्था की जा सके । बैठक मे हवालबाग की ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी द्वारा गौ शाला को दो शौर ऊर्जा प्रदान करने करने के लिये आभार व्यक्त किया गया ।
इतने लोगों ने किया वृक्षारोपण
कार्यक्रम मे राष्ट्रीय जनसेवा समिति के मनोज सनवाल ग्राम प्रधान कटारमल बलवन्त सिह बिष्ट , ग्राम प्रधान ज्योली देव सिह भोजक , गौ सेवा ट्रष्ट की ओर से चन्द्रमणी भट्ट , पूरन चन्द्र तिवारी , दयाकृष्ण काण्डपाल , मनोज लोहनी भुवन राम आशा देवी ने वृक्षारोपण किया ।
More Stories
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित
हल्द्वानी: आर्मी जवान की पत्नी और बेटे को अपहरण की मिली धमकी, महिला ने की कार्यवाही की मांग
अल्मोड़ा: विश्व पर्यावरण दिवस: डीएम ने ईवीएम वेयर हाउस परिसर में किया वृक्षारोपण, जनता से की यह अपील