उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक जमकर बारिश हो रही है।
बारिश का कहर-
ऐसे में पहाड़ों में भारी बारिश के कारण पहाड़ियां दरक रही हैं और सड़कें धंस रही हैं। जिससे लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा रहा है। लगातार हो रही बारिश के चलते ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग और ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह से दरकने लगे। जिससे वाहनों की आवाजाही में दिक्कत आ रही है। कई स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा धंसने के चलते दुर्घटना होने का डर बना हुआ है। जिसके चलते रूट डायवर्ट किया गया है। इससे वाहन चालकों को पहाड़ी रास्तों से गुजरना पड़ रहा है। इससे भी काफी परेशानी चालकों को झेलनी पड़ रही है।