2,416 total views, 2 views today
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां काशीपुर में एक व्यक्ति कोसी नदी मे बह गया। जिसमें उसकी मौत हो गई।
नदी में बहा ग्रामीण-
जानकारी के अनुसार आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम दभौरा मुस्तहकम निवासी विनोद कुमार (42) पुत्र छोटेलाल ग्रामीणों के जानवर चराने के लिए ले जाता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह वह कोसी के किनारे जानवरों को चराने के लिए ले गया था। इसके बाद उसका कोई सुुराग नहीं लगा। जिसके बाद ग्रामीणों के जानवर उसी शाम लौट आए। विनोद के परिजनों ने मामले की गुमशुदगी आईटीआई थाने में दर्ज कराई थी। वही सुबह डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि यूपी बॉर्डर पर चौहद्दाबाद गांव में नदी किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। उसकी पहचान लापता विनोद के रूप में हुई। इस घटना की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (7 फरवरी, मंगलवार)
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (6 फरवरी, सोमवार , फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा , वि. सं. 2079)
उत्तराखंड: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने ट्रैफिक कंजेशन को कम करने के लिए संस्थागत तंत्र बनाये जाने के निर्देश दिए