उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। अब आपको अपना वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी आरसी को रिन्यू कराना हो या फिर ड्राइविंग लाइसेंस लेना हो, इसके लिए आपको आरटीओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
जानें-
जी हां अब आपको यह सुविधा घर बैठे मिलेगी। परिवहन विभाग की ओर से 18 सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं। इसके लिए आपको सिर्फ parivahan.gov.in पर जाकर अपने आधार कार्ड और जन्म प्रमाणपत्र या हाईस्कूल की मार्कशीट को वेरिफाई करना होगा।
मिली यह सुविधा-
इसके अलावा अब उत्तराखंड में किसी भी जिले में बने आधार कार्ड के बावजूद अन्य जिलों से भी लाइसेंस बनाया जा सकता है। यानी नैनीताल जिले का रहने वाला व्यक्ति ऊधमसिंहनगर में भी लाइसेंस बनवा सकता है। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।