हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले में 15 नई चीता बाइक लॉन्च की गई हैं। जिसमें एक बाइक पर दो पुलिसकर्मी गश्त करेंगे।
15 नई चीता बाइक हुई लांच-
इस संबंध में एसएसपी पंकज भट्ट ने बाइक लॉन्च के दौरान बताया कि रामनगर, हल्द्वानी, मुखानी और काठगोदाम थाने को दो-दो चीता बाइक दी गई हैं। वहीं अन्य थानों को भी एक-एक चीता बाइक दी गई है। एसएसपी ने कहा कि इन बाइकों से ट्रैफिक और अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और पुलिस के पास जो शिकायतें आती हैं, उनका भी तुरंत निस्तारण किया जा सकेगा।
ऐसे करें काॅल-
अगर आप किसी मुसीबत में हैं या किसी जगह आपको पुलिस की मदद चाहिए, तो फौरन 112 नंबर पर कॉल कर आप चीता टीम को बुला सकते हैं। कंट्रोल रूम 112 को मॉनिटर करता है, वही इन चीता बाइकों को भी मॉनिटर करेगा।