उत्तराखंड: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर सात युवकों के साथ फ्राॅड, ठगे 44 लाख रुपए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में सात युवकों के साथ ठगी का मामला सामने आया है।

ठगों का बढ़ता जाल-

जानकारी के अनुसार ठग इन युवकों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग रहा था। जिसमें उसने युवकों से 44 लाख की ठगी की। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक एक दूसरे को युवाओं के सामने रेलवे का अधिकारी बताते थे। इनमें से एक का नाम संदीप कुमार निवासी लोटस गंगा कॉलोनी, रानीपुर, हरिद्वार (मूल निवासी मोहल्ला मिसकियां, स्योहरा, बिजनौर) और रविंद्र सिंह निवासी लोटस गंगा कॉलोनी (मूल निवासी रतनपुर, धामपुर, बिजनौर) हैं। तीसरे की तलाश की जा रही है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।