रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: आज खेले जाने वाले मैच के टिकट होंगे फ्री, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।

मैच टिकट निशुल्क-

जिसमें राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दो लीग मैच के साथ सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाने हैं। बताया जा रहा है कि आज होने वाले मैच टिकट निशुल्क है। हालांकि, दर्शको‌‌ को पास लेकर ही मैदान में एंट्री दी जाएगी।

आज होंगे यह मुकाबले-

आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच श्रीलंका लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरा शाम 7.30 बजे से मैच इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा।