रूद्रपुर में श्री शिव नाटक क्लब के तत्वाधान में प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के दसवें दिन शुभारंभ सीए अमित गंभीर,समाज सेवी अजय तिवारी,सोनू गगनेजा एवं पंकज बांगा द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत रूप पूजन कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। उनके साथ सीए मोहित गंभीर,आशु गंभीर , रिंकू गांधी, मयंक कक्कड़ आदि भी उपस्थित रहे।
अपनी संस्कृति को अपनाए और नशे से रहें दूर-
अजय तिवारी ने प्रभु श्री राम जी के बारे में बताते हुए कहा कि प्रभु श्री राम जी आदर्श हैं जिन्होंने आदर्श जीवन व्यतीत किया मर्यादा पुरुषोत्तम हैं उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया कि अपनी संस्कृति को अपनाएं नशे से दूर रहें उन्होंने आह्वाहन किया कि हमें अपने आसपास नशे में धुत युवकों को सामान्य जीवन जीने की प्रेरणा देनी चाहिए और नशा मुक्ति में अपना सहयोग करना चाहिए। अमित गंभीर ने प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन हेतु श्री शिव नाटक क्लब का आभार व्यक्त किया एवं उनको अपनी शुभकामनाएं दी। पंकज बांगा ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारे आसपास होते रहने चाहिए, जिससे कि आने वाली पीढ़ी को हमारी संस्कृति का ज्ञान हो और वह इन संस्कारों का पालन करें। प्रभु श्री राम की लीला से सीख लेकर उत्तम विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करें। सोनू गगनेजा ने श्री शिव नाटक क्लब का आभार व्यक्त किया एवम बताया कि इस मंच से ही उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है। इस मंच की बहुत बड़ी महिमा है , मांगने पर मन्नते पूरी होती हैं।
बच्चों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम-
इस दौरान KBS स्कूल के बच्चो द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारों एवं पदाधिकारियों द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों को पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया और यादगार के रूप में प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप भेंट की गई।
कलाकारों ने बांधा समां-
रामलीला के मंचन में बाली वध, सीता की खोज ,रावण सीता संवाद ,सीता हनुमान संवाद, अशोक वाटिका उजाड़ना, अक्षय कुमार वध और मेघनाथ द्वारा हनुमान जी को ब्रह्म पास में बांधना तक की लीला का मंचन किया गया जिसमें बाली की भूमिका पुष्कर नागपाल, सुग्रीव की विशांत भसीन, तारा सन्नी घई,रावण की जीतू गुलाटी ,सीता की अन्नू घई,त्रिजटा की आदित्य कुमार, हनुमान की सनी कक्कड़, अक्षय कुमार चिराग जुनेजा, मेघनाद चेतन कुमार, राम की गौरव गांधी, लक्ष्मण की सौरभ भुसरी ने निभाई, मंच संचालन जोली कक्कड़ ने किया।
आज का कार्यक्रम-
आज की लीला के मंचन में रावण हनुमान संवाद , लंका दहन, विभीषण को लंका से निष्कासन ,विभीषण की शरणागति, कुंभकरण को उठाना, रावण कुंभकरण संवाद, रावण अंगद संवाद तक की लीला का मंचन किया जाएगा।
यह लोग रहें उपस्थित-
इस अवसर पर श्री नाटक क्लब के सरपरस्त सूरज प्रकाश सुखीजा, चिमन लाल ठुकराल, चंद्रपाल कक्कड़ , अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महामंत्री राकेश छाबड़ा, राजकुमार भुसरी, निर्देशक नरेश घई, उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, ,कोषाध्यक्ष बबलू घई,प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा , मंत्री भारत भूषण, रमेश गुलाटी,राजदीप बठला, बंटी मुंजाल ,राजीव झाम, गर्व गुलाटी ,वरुण जल्होत्रा ,राजीव भसीन, अमर परुथी, अनमोल अरोरा, हिमांशु पारीख आदि उपस्थित रहे।