ऋषिकेश: लक्कड़ घाट में सड़क किनारे लाश मिलने से हड़कंप मच गया । मंगलवार को जब लक्कड़ के किनारे एक गाड़ी खड़ी मिली । तो स्थानीय लोगों ने आस- पास की तलाशी ली । तो गाड़ी से कुछ दूरी पर एक युवक मृत अवस्था में मिला ।
आत्महत्या की आशंका
स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मृतक युवक के पास जहर की शीशी मिली । मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था । युवक की पहचान 35 वर्षीय अमित निवासी श्यामपुर के रूप में हुई हैं । आशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की होगी ।
मौके पर पहुंचे स्वजन
वहीँ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि मृतक के स्वजन को इसकी जानकारी दी । मौके पर पहुंचे परिवारजनों ने बताया कि अमित की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी । और काफी कर्ज भी था । जिसके चलते उसने ये कदम उठाया होगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये एम्स ऋषिकेश भेजा गया है ।