2,226 total views, 2 views today
लुधियाना: न्यू शिवाजी नगर में सोमवार सुबह लगभग 11 बजे 3 लुटेरे खुद को आयकर विभाग का बताकर जबरदस्ती एक घर में दाखिल हो गए। घर में उस वक्त सास-बहू मौजूद थी। लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देते, उससे पहले ही सास-बहू ने हिम्मत दिखाई और गली की तरफ खुली खिड़की का शीशा तोड़ कर लोगों को इकट्ठा कर लिया। भीड़ जमा होता देख लुटेरों ने भागने की कोशिश की। जिसमें से दो लुटेरे भागने में कामयाब रहे जबकि एक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
यह है पूरा मामला
यह घटना गुरदीप सिंह नामक व्यक्ति के घर पर उस समय हुई, जब वह काम पर गए हुए थे। घर में उसकी पत्नी और बहू मौजूद थी। जानकारी देते हुए सास ने बताया कि 3 व्यक्ति घर के चक्कर काट रहे थे। उसने मेन गेट खोला तो तीनों ही लुटेरे जबरदस्ती धक्का देकर अंदर दाखिल हो गए। उनमें से एक ने कहा कि वह आयकर विभाग से आए हैं। उनके घर का सर्च वारंट है। यह बात कहते ही लुटेरों ने उससे और बहू प्रीति से मोबाइल छीन लिया, जिसके बाद अलमारी और सूटकेस को खंगालने लगे। इस दौरान जब उन्होंने घर से बाहर की तरफ की खिड़की का शीशा तोड़ दिया और शोर मचाया तो आस-पास के लोग इकठ्ठा हो गए, जिनको देख लुटेरे फरार हो गए। भाग रहे एक लुटेरे को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घर के मालिक के बयान के आधार पर लुटेरों खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
More Stories
Women’s T20 Challenge: आज होगा फाइनल मुकाबला, देखें शेड्यूल
दुखद: लद्दाख में बड़ा सड़क हादसा, नदी में गिरा सेना का वाहन, 07 जवानों की मौत, कई जवान घायल
IPL 2022: आज आईपीएल क्वालिफायर में राजस्थान से भिड़ेगी RCB, जीतने वाली टीम पंहुचेगी फाइनल में, देखें शेड्यूल