उत्तराखंड: यहां के चार छात्रों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जनपद रुद्रप्रयाग के चार छात्रों ने प्रदेश स्तरीय स्कूली शरदकालीन खेल कूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चार छात्रों का चयन-

जिसके बाद उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अल्मोड़ा में चल रही राज्य स्तरीय स्कूली बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट कॉलेज अगस्त्यमुनि की छात्रा अहिंसा रौतेला ने एकल व व्यक्तिगत वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर रिकॉर्ड बनाया है। वहीं राबाइंका अगस्त्यमुनि की छात्रा ईशु ने भी अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बना ली है। नैनीताल में सम्पन्न हुई बालक वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में अगस्त्य पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज गंगानगर, अगस्त्यमुनि के छात्र रिजवान का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन‌ हुआ है। वहीं वहीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भी जनपद की खिलाड़ी पूनम (राइका चमकोट) ने भी ब्रान्ज मेडल जीता है और उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।