अंकिता हत्याकांड केस: रावण, कुंभकरण व मेघनाद की जगह पुलकित आर्य, सौरभ और अंकित का पुतला बनाकर जलाया

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।

लोगों ने जमकर प्रदर्शन कर की नारेबाजी-

वहीं ऋषिकेश में दशहरे पर लोगों ने रावण, कुंभकरण और मेघनाद की जगह अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपी पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ का पुतला जलाया। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि अंकिता के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा नहीं दी गई, तो वे सड़कों पर उतरकर बड़ा प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।