उत्तराखंड: फ्री में फोन मिलने के झांसे में आई महिला, एक क्लिक में खाते से उड़े लाखों रुपए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में लगातार साईं ठगों का गिरोह सक्रिय हो रहा है। लगातार यह लोगों को अपने झांसे में ले रहे हैं। एक ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आया है।

जानें पूरा मामला-

देहरादून में शिक्षिका ने फ्री का आईफोन पाने के चक्कर में 4.17 लाख रुपये गंवा दिए। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित शिक्षिका पारुल सरकार श्यामपुर, प्रेमनगर ने बताया कि उन्होंने बीते 10 जून को इंडिया स्मार्ट डॉट कॉम पोर्टल पर 599 रुपये का एक सामान ऑनलाइन आर्डर किया, इसमें कंपनी ने एक आई फोन गिफ्ट के रूप में देने की बात कही। इसके बाद अगले दिन महिला को फोन डिलीवरी देने का झांसा देकर जीएसटी चार्ज के रूप में 7919 रुपये लिए गए। इसके बाद आरोपी अलग-अलग बहाने बनाकर शिक्षिका से अपने दिए बैंक खातों में रकम जमा कराते रहे। जब तक महिला को ठगी का अहसास हुआ, तब तक वो 4.17 लाख रुपये गंवा चुकी थी।

मुकदमा दर्ज-

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।