बागेश्वर: लगातार हुई बारिश से 12 से अधिक गांवों की पेयजल आपूर्ति हुई बंद

गरुड़ (बागेश्वर) से जुड़ी खबर सामने आई है। पहाड़ में हुई लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। जिसमें गरुड़ गंगा के उफान भरने से जल संस्थान की गरुड़ द्वितीय पेयजल योजना का हेड क्षतिग्रस्त हो गया है।

बारिश का कहर-

बताया जा रहा है कि इससे नगर क्षेत्र के नौघर, टानीखेत, टीट बाजार समेत 12 से अधिक गांवों की पेयजल आपूर्ति बंद हो गई है। जिससे ग्रामीणों की और अधिक परेशानियां बढ़ रही है। जखेड़ा की ग्राम प्रधान हेमा परिहार, पूर्व प्रधान ईश्वर परिहार ने गांवों को पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।