चम्पावत के पंचम वाहिनी एसएसबी परिसर में अंतर क्षेत्रक मुख्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अल्मोड़ा जीती क्रिकेट मैच-
जिसका फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया। इसमें अल्मोड़ा ने पीलीभीत को 109 रनों से हरा दिया और खिताब अपने नाम कर लिया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अल्मोड़ा ने निर्धारित 20 ओवरों में 180 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अल्मोड़ा के मुकेश कुमार ने सर्वाधिक 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते उतरी पीलीभीत की शुरुआत बेहद खराब रही। पीलीभीत की पूरी टीम मात्र 70 रनों पर ढेर हो गई। अल्मोड़ा के गेंदबाज कहाना राम चौधरी ने तीन विकेट लिए। जिसमें विजेता टीम को कमांडेट ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।