बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधन में कल राजकीय इंटर कॉलेज सौंग में बहुउद्देश्यीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर का लाभ उठाने की अपील-
जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि 15 अक्टूबर को इंटर कॉलेज सौंग में प्रात: 11.00 बजे से आयोजित विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें क्षेत्रीय जनता की समस्याओं, शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे, तथा विभागीय स्टॉल लगाने के साथ ही विभिन्न प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। जिसमें उन्होंने लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की।