उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के खटीमा में मोनाल वेलफेयर सोसायटी की ओर से शिक्षकों को उत्तराखंड शिक्षा रत्न 2022 सम्मान से सम्मानित किया गया।
जानें-
इस कार्यक्रम में शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में अपनी पहचान और समाज को एक विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रोफेसर डॉ. शेखर चंद्र जोशी (अल्मोड़ा), गोविंद सिंह खाती, कौशल्या सिंह, मदन सिंह अधिकारी (ऊधमसिंह नगर), नीरजा चौधरी (सितारगंज), जीवन सिंह बिष्ट (गदरपुर), एकता खड़का (किच्छा), सत्येंद्र भंडारी (रुद्रप्रयाग), अनुज गुप्ता (काशीपुर), डॉ. संजीव आर्य (अल्मोड़ा), सत्येंद्र थपलियाल (खटीमा), कमल सक्सेना (रुद्रपुर), कुसुम रानी (काशीपुर), चंद्रिका फोगाट (बाजपुर), पवन राणा (बाजपुर), दिनेश चंद्र (खटीमा), गायत्री पांडे (रुद्रपुर), नीरज सिंह (चंपावत), अंजू श्रीवास्तव, राजेश जुब्रान (देहरादून), अश्वनी कुमार (खटीमा), त्रिलोक सिंह खोलिया (खटीमा), संजय वर्मा (नैनीताल), अखिलेश चंद्र चमोला (रुद्रप्रयाग), अभय सक्सेना, जगमोहन सिंह, मिस पूजा शर्मा (काशीपुर), गिरीश राय, कमला भंडारी, पवन जौहरी (खटीमा), अनुज गुप्ता (काशीपुर), डॉ. अंजू लता श्रीवास्तव (देहरादून) को पुरस्कार से नवाजा गया।